2017 की अप्रैल-जून तिमाही में ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) को 486.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले बैंक को पिछले साल की समान अवधि में 100.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। साथ ही इसकी शुद्ध ब्याज आय 1,204 करोड़ रुपये से 4.8% घट कर 1,146.40 करोड़ रुपये, शुद्ध एनपीए 1.45 % बढ़ कर 9.56 % और प्रोविजन 750 करोड़ रुपये से 95.8% की वृद्धि के साथ 1,469.8 कोड़ रुपये रहे। उधर बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर 126.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 126.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 116.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 9.00 रुपये या 7.09% की कमजोरी के साथ 117.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment