अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 51.2% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ साल दर साल आधार पर 72.1 करोड़ रुपये मुकाबले 35.2 करोड़ रुपये रह गया। वहीं दूसरी ओर कंपनी का राजस्व 1,465 करोड़ रुपये से 14.9% बढ़ कर 1,684 करोड़ रुपये और एबिटा 7.6% घट कर 173 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1,216.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,234.85 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 1,185.00 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 31.25 रुपये या 2.57% की कमजोरी के साथ 1,185.00 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)
Add comment