खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें नेस्ले इंडिया, डीएलएफ, इंडियन होटल्स और एनटीपीसी शामिल हैं।
गति - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 5 करोड़ रुपये के मुकाबले 18 करोड़ रुपये रहा।
आहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 38% की वृद्धि के साथ 29 करोड़ रुपये रहा।
नेस्ले इंडिया - एलआईसी ने नेस्ले के 40,000 शेयरों का अधिग्रहण किया।
इंडियन होटल्स - कंपनी को डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
डीएलएफ - डीएलएफ का निदेशक मंडल डिबेंचर/ऋण उपकरणों के जरिये धनराशि जुटाने पर विचार करेगा।
एनटीपीसी - कंपनी को बॉन्ड/डिबेंचरों के जरिये धनराशि जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
शॉपर्स स्टॉप - शॉपर्स स्टॉप भोजन और किताबें ऑनलाइन बेचेगी।
बालाजी टेलेफिल्म्स - कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 25% हिस्सेदारी बेचेगी। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2017)
Add comment