डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के खिलाफ अमेरिका में एक क्लास एक्शन मुकदमा दायर किया गया है।
दवा कंपनी पर आरोप है कि इसने 17 जून 2015 से 10 अगस्त 2017 के बीच प्रभावी कॉर्पोरेट गुणवत्ता प्रणाली की कमी जाहिर करने के बजाय झूठी या भ्रामक जानकारी दी। न्यूयॉर्क आधारित निवेशक अधिकार कानून फर्म, रोसेन लॉ फर्म, ने इस अवधि में डॉ रेड्डीज के शेयर खरीदारों की ओर से मुकदमा दायर कर दिया है। मुकदमे के जरिये संघीय सुरक्षा कानूनों के तहत डॉ रेड्डी के निवेशकों के लिए क्षतिपूर्ति की माँग की गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में गुरुवार को डॉ रेड्डीज का शेयर 58.40 रुपये या 2.88% की मजबूती के साथ 2,087.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं यह शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 3,394.95 रुपये तक चढ़ा, जबकि 1,901.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)
Add comment