बीएचईएल (BHEL) ने उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में 30 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया है।
यह 2x30 मेगावाट टुइरिल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की पहली इकाई है। गौरतलब है कि यह मिजोरम राज्य में पहली बड़ी-श्रेणी वाली जलविद्युत परियोजना है। इस परियोजना की दूसरी इकाई भी चालू होने की कगार पर है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर सोमवार के 128.30 बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 127.00 रुपये पर खुला और 126.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 1.09% की कमजोरी के साथ 126.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)
Add comment