अमेरिकी जिला अदालत ने डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddys Lab) के पक्ष में फैसला दिया, जिससे दवा कंपनी का शेयर मजबूत हुआ है।
अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा सब्क्सीन दवा (ब्युप्रेनोर्फाइन ऐंड नैलोक्सोन) सबलिंगल फिल्म का प्रस्तावित जेनरिक वर्जन अमेरिकी पैटेंट नंबर 8,017,150, 8,603,514 और 8,900,497 का उल्लंघन नहीं करता है। डॉ रेड्डीज ने जून 2016 में टेवो फार्मास्यूटिकल्स से सब्क्सीन फिल्म की संक्षिप्त नयी ऐप्लिकेशन आवेदन (एएनडीए) को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा था, जिसमें सात जेनेरिक फिलर शामिल थे। इस फैसले से कंपनी का शेयर मजबूत हुआ है। बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर गुरुवार के 2,020.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 2,130.00 रुपये पर खुला। करीब 1.50 बजे कंपनी का शेयर 174.60 रुपये या 8.64% की बढ़त के साथ 2,195.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment