अगस्त में एस्कॉर्ट्स (Escorts) की ट्रैक्टर बिक्री में 23.2% की बढ़त हुई।
अगस्त 2016 में बेचे गये 3,722 ट्रेक्टरों के मुकाबले कंपनी ने 2017 की समान अवधि में कुल 4,587 ट्रैक्टर बेचे। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री 3,667 इकाई से 19.9% बढ़ कर 4,398 इकाई और निर्यात 55 इकाई से 243.6% अधिक 189 इकाई रहा। इसके बाद कंपनी का शेयर मजबूत हुआ है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर गुरुवार के 646.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 650.10 रुपये पर खुला और 12.08 बजे 669.30 रुपये तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 6.80 रुपये या 1.05% की बढ़त के साथ 653.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment