आज नाल्को (Nalco) के शेयर में 12% की मजबूती दर्ज की गयी।
कंपनी के शेयर भाव में तेजी पिछले 2 हफ्तों में एल्युमीनियम के भाव में 15% बढ़ोतरी और एल्यूमिना बिक्री से बेहतर एबिटा है। बीएसई में नाल्को का शेयर बुधवार के 74.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 74.50 रुपये पर खुला। 11 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 84.15 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 9.00 रुपये या 12.15% की मजबूती के साथ 83.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment