यूको बैंक (UCO Bank) ने एमसीएलआर में कटौती की है।
10 सितंबर से प्रभावी बैंक ने नयी दरों में ओवरनाइट के लिए 8.10% से घटा कर 8.00%, एक महीने के लिए 8.20% से घटा कर 8.10%, तीन महीनों के लिए 8.25% से घटा कर 8.15%, 6 महीनों के लिए 8.45% से कम कर के 8.35% और 1 साल के लिए 8.55% से घटा कर 8.45% एमसीएलआर कर दी है।
बीएसई में यूको बैंक के शेयर ने गुरुवार के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 32.50 रुपये पर शुरुआत की। 32.95 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में यूको बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.15% की मामूली गिरावट के साथ 32.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment