
बीएचईएल (BHEL) ने 30 सितंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस दिन को 2 रुपये मूल कीमत के 2 इक्विटी शेयरों के बदले इतने ही मूल्य का 1 इक्विटी बोनस शेयर जारी करने के उद्देश्य से निर्धारित किया है। दूसरी ओर बीएसई में बीएचईएल के शेयर ने गुरुवार के 130.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 130.65 रुपये पर शुरुआत की। 127.30 रुपये का निचला स्तर तक फिसलने के बाद अंत में यह शेयर 2.70 रुपये या 2.07% की कमजोरी के साथ 127.80 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment