गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) महाराष्ट्र के ठाणे में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित एक नयी आवासीय परियोजना तैयार करेगी।
ईस्ट्रन एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक 14 एकड़ में फैली इस परियोजना में करीब 1.95 लाख वर्ग मीटर (21 लाख वर्ग फीट) बिक्री योग्य क्षेत्र है। कंपनी ने इसके लिए निर्मल वेंचर्स के साथ विकास प्रबंधन समझौते के तहत संयुक्त उद्यम तैयार किया है।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर बुधवार को 632.90 रुपये पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 652.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के आस-पास यह 2.27% की वृद्धि के साथ 647.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment