
खबरों के अनुसार बीएचईएल (BHEL) वैश्विक बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी के साथ मिल कर रेल के डिब्बे और इंजन बनायेगी।
यह रेल के डिब्बे तथा इंजन अहमदाबाद से मुम्बई की बुलैट ट्रेन के लिए होंगे, जिसकी घोषणा जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के वर्तमान भारतीय दौरे पर की गयी है। इस खबर से बीएचईएल के शेयर में जोरदार उछाल आयी है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर बुधवार को 132.55 रुपये पर बंद होकर आज सपाट 132.45 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह शेयर 9.65 रुपये या 7.28% की बढ़ोतरी के साथ 142.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment