यूको बैंक (UCO Bank) की कर्मचारी यूनियन (अखिल भारतीय यूको बैंक ऑफिसर मंडल) ने विभिन्न माँगों और मुद्दों को लेकर हड़ताल की घोषणा की है।
कंपनी की विभिन्न शाखाओं में अलग-अलग दिन हड़ताल की जायेगी। चेन्नई तथा भुवनेश्वर शाखाओं में 16 सितंबर, नयी दिल्ली तथा चंडीगढ़ में 18 सितंबर, कोलकाता तथा गुवाहाटी में 20 सितंबर, मुम्बई में 22 सितंबर तथा लखनऊ में 25 सितंबर को बैंक की कर्मचारी यूनियन हड़ताल करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में यूको बैंक का शेयर 31.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 31.00 रुपये पर खुला। 31.90 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद बैंक का शेयर कारोबार के अंत में 0.25 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 30.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment