एल्युमीनियमका का भाव 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचने से नाल्को (Nalco) के शेयर में मजबूती आयी है।
राज्य स्वामित्व वाली कंपनी के शेयर में 3.50% से अधिक मजबूती आयी है, जबकि एल्युमीनियम का भाव 415 डॉलर प्रति टन पर पहुँच गया। बीएसई में नाल्को का शेयर मंगलवार के 80.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 80.65 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 84.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 3.00 रुपये या 3.73% की मजबूती के साथ 83.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)
Add comment