इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च ने अवंती फीड्स (Avanti Feeds) की रेटिंग में सुधार किया है।
रेंटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने अवंती फीड्स की लंबी अवधि में जारीकर्ता और वित्त आधारित कार्यशील पूँजी सीमा (75 करोड़ रुपये) की रेंटिंग आईएनडी ए+ /स्टेबल से आईएनडी एए-/ स्टेबल कर दी है, जबकि गैर-वित्त आधारित आधारित कार्यशील पूँजी सीमा को आईएनडी ए1+ ही बरकरार रखा गया है।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में अवंती फीड्स का शेयर 112.50 रुपये या 5.33% की भारी गिरावट के साथ 1,999.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 2,175.00 रुपये और निचला स्तर 411.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)
Add comment