विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन रीटेलर अमेजन (Amazon) की निवेश इकाई ने शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) में हिस्सेदारी खरीदी है।
अमेजन एनवी होल्डिंग्स ने शॉपर्स स्टॉप के 43.95 लाख शेयरों (5% हिस्सेदारी) को 407.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 179.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सौदे के कारण शॉपर्स स्टॉप के शेयर में जोरदार उछाल आयी है।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 416.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज जोरदार उछाल के साथ 487.10 रुपये पर खुला और अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर (499.70 रुपये) तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 66.30 रुपये या 15.92% की मजबूती के साथ 482.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment