खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, आईडीबीआई बैंक, पावर ग्रिड और दीप इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
दीप इंडस्ट्रीज - कंपनी को ओएनजीसी से 2.2 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ओएनजीसी - सरकार कंपनी की हिस्सेदारी निजी कंपनियों को बेच सकती है।
जैन इरिगेशन - मंडला रोड इन्वेस्टमेंट ने कंपनी के 3.62 करोड़ शेयर अधिग्रहित किये।
विस्ता फार्मा - कंपनी का निदेशक समूह 30 सितंबर को वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
एपीएल अपोलो - एपीएल अपोलो ने सिंगापुर की वन-टू-वन होल्डिंग्स के साथ साझा उद्यम समझौता किया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एसआईडीबीआई में 9% हिस्सेदारी बेची।
पावर ग्रिड - छत्तीसगढ़ में आईपीपी परियोजनाओं के लिए डब्लूआर-एनआर एचवीडीसी इंटरकनेक्टर की शुरुआत का ऐलान किया।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक को राइट इश्यू के जरिये 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निदेशक समूह की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
Add comment