भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) निकोटीन गम विकसित करके उत्तरी अमेरिका में बेचेगी।
डॉ रेड्डीज ने इसके लिए स्वीडिश दवा कंपनी एनोरैमा फार्मा के साथ करार किया है। डॉ रेड्डीज का मुख्य ध्यान उपभोक्ताओं के अनुकूल औषधीय च्युइंग गम पर ही रहता है। इधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,380.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 2,385.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.55 बजे यह 10.10 रुपये या 0.42% की कमजोरी के साथ 2,369.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment