आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) की इकाई रेलिगेयर फिनवेस्ट पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) इकाई रेलिगेयर फिनवेस्ट पर केंद्रीय बैंक ने यह जुर्माना समय-समय पर जारी लेन-देन से संबंधित दिशानिर्देशों / आदेशों का अनुपालन करने में विफल रहने के कारण लगाया है। आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 45एन के तहत केंद्रीय बैंक द्वारा सितंबर-अक्टूबर 2015 के दौरान की गयी जाँच में इसकी पुष्टि हुई।
उधर बीएसई में शुक्रवार को रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर 0.80 रुपये या 1.56% की वृद्धि के साथ 51.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 287.00 रुपये और निचला स्तर 34.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)
Add comment