आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल (ICICI Prudential) ने बाजार नियामक सेबी (Sebi) से मंजूरी माँगी है।
कंपनी को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ग्रोथ फंड - श्रृंखला 9 से 11 के लॉन्च के लिए सेबी की सहमति की आवश्यक्ता है। कंपनी का क्लोज-एण्ड इक्विटी फंड, इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में कम से कम 80% तथा बाकी ऋण और पैसा बाजार उपकरणों में निवेश करेगा। इसके बाद बीएसई में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का शेयर 405.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 405.00 रुपये पर खुला और 397.30 रुपये तक गिरा। करीब 12 बजे यह 7.25 रुपये या 1.79% की गिरावट के साथ 397.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)
Add comment