स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को एक और नया निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।
इसके तहत कंपनी यूरोपीय संघ के कारवान बाजार में 6 महीनों की अवधि में लगभग 1.50 लाख इस्पात पहियों की आपूर्ति करेगी। स्टील स्ट्रिप्स इन पहियों की आपूर्ति अपने चेन्नई स्थित संयंत्र से करेगी।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 889.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 891.10 रुपये पर खुला और 896.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। पूरे सत्र के दौरान इसमें उठा-पटक रहने के बाद अंत में यह 3.85 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 893.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2017)
Add comment