इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये।
इंडियाबुल्स हाउसिंग ने पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कमाये गये 684 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार 25.8% ज्यादा 861 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि के कारण हुई, जो कि 1,093 करोड़ रुपये 27.1% बढ़ कर 1,389 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा समान अवधियों में इंडियाबुल्स हाउसिंग की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 16.23 रुपये के मुकाबले 25% बढ़ कर 20.29 रुपये रही। दूसरी तरफ बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 1,362.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,365 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,374.95 रुपये तक चढ़ा। कारोबार बंद होने के बाद बेहतर परिणामों की घोषणा के कारण कंपनी का शेयर 19.55 रुपये या 1.43% की गिरावट के साथ 1,342.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment