आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर में 18% से अधिक बढ़त दिख रही है।
शुरुआती सत्र में 20% की उछाल के साथ इसने कई सालों का ऊपरी स्तर भी छुआ। 1994 में सूचीबद्ध होने के बाद से यह इसका सबसे शानदार एकदिनी प्रदर्शन है। बैंक के शेयर भाव में उछाल केंद्र सरकार की पीएसयू बैंकों के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की पुनर्पूंजीकरण योजना की घोषणा के बाद आयी है। बीएसई में स्टेट बैंक का शेयर 254.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 279.95 रुपये पर खुला। करीब 10.40 बजे यह 45.95 रुपये या 18.06% की बढ़त के साथ 300.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment