शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने आज इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
कंपनी की नामाकंन और पारिश्रमिक समिति ने 5 रुपये प्रति वाले 4,887 इक्विटी शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2008 के तहत 362 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किया। इससे कंपनी की शेयर पूँजी बढ़ कर 8,35,27,452 रुपये हो गयी। उधर बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 526.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 527.95 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 541.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 510.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद यह अंत में 8.60 रुपये या 1.63% की गिरावट के साथ 517.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)
Add comment