साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के मुनाफे में 17.5% गिरावट आयी।
जानकारों का भी मानना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 773.8 करोड़ रुपये के मुकाबले भारती इन्फ्राटेल का शुद्ध लाभ 638 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,496 करोड़ रुपये से 10.9% बढ़त के साथ 1,659 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही भारती इन्फ्राटेल का एबिटा 15.3% इजाफे के साथ 798 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 429.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 432.90 रुपये पर खुला और 419.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.10 बजे यह 7.75 रुपये या 1.80% की कमजोरी के साथ 422.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment