साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुनाफे में 63.71% गिरावट दर्ज की गयी।
भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 586.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,615.1 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 24,651.5 करोड़ रुपये से 11.66% गिर कर 21,776.9 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही एबिटा 15.4% की गिरावट के साथ 8,004 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.6% घट कर 36.8% रह गया। इसके अलावा कंपनी की भारत में आमदनी भी साल दर साल आधार पर 13% घट कर 16,728 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि इसी अवधि में भारती एयरटेल के 17 देशों में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 7.7% इजाफे के साथ 38.35 करोड़, मोबाइल टैरिफ डैटा 293.8% बढ़त के साथ 85,300 करोड़ एमबी और अफ्रीकी आमदनी 2.8% बढ़ी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह सपाट 492.80 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 503.70 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में भारती एयरटेल का शेयर 4.85 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 497.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment