सालाना आधार पर चालू वित्त की दूसरी तिमाही में कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation) के शुद्ध लाभ में 41.2% की बढ़त दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 157.84 करोड़ रुपये की तुलना में कंटेनर कॉर्पोरेशन ने इस बार 223 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,360.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.1% अधिक 1,430.2 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसका एबिटा 20.9% की बढ़ोतरी के साथ 378.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.46% इजाफे के साथ 26.5% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में कंटेनर कॉर्पोरेशन का शेयर 1,381.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,399.55 रुपये पर खुला और 1,328.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 1.40 बजे कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 1,380.95 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment