पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का मुनाफा 88% बढ़ा।
कंपनी का मुनाफा 23.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 44.2 करोड़ रुपये रहा। इसके मुनाफे में वृद्धि मुख्यत: इसकी आमदनी बढ़ने के कारण हुई, जो कि 329.5 करोड़ रुपये से 49.1% बढ़त के साथ 492 करोड़ रुपये रही। इस बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज का एबिटा भी 212.6% बढ़ोतरी के साथ 75.15 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 7.99% बढ़त के साथ 15.3% रहा।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 723.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 723.40 रुपये पर खुला और 726.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.3% की मजबूती के साथ 725.15 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2017)
Add comment