यूको बैंक (UCO Bank) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 622.56 करोड़ रुपये के घाटे में रहा।
इसकी तुलना में पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक को 384.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसी दौरान यूको बैंक की कुल आमदनी 4,941.41 करोड़ रुपये से 23.95% घट कर 3,757.71 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर ही यूको बैंक के एनपीए 980.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,323.26 करोड़ रुपये या 8.83% की तुलना में 9.98% रहा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को यूको बैंक का शेयर 0.95 रुपये या 2.66% की कमजोरी के साथ 34.80 रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 44.80 रुपये और निचला स्तर 28.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)
Add comment