पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) के मुनाफे में 45% बढ़ोतरी हुई।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 144 करोड़ रुपये के मुकाबले 209 करोड़ रुपये रहा। समान समय में इडेलवाइज की कुल आमदनी 1,602 करोड़ रुपये के मुकाबले 26% बढ़ कर 2,017 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की फंड आधारित आय 1,233 करोड़ रुपये से 12% बढ़ कर 1,380 करोड़ रुपये, शुल्क और कमीशन आमदनी 97% उछाल के साथ 473 करोड़ रुपये और जीवन बीमा कारोबार से प्रीमियम आय 43% बढ़त के साथ 121 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में शुक्रवार को इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 9.50 रुपये या 3.15% की कमजोरी के साथ 292.40 रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 309.40 रुपये और निचला स्तर 82.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)
Add comment