एनएलसी इंडिया (NLC India) रेलवे की जमीन पर सौर संयंत्रों की स्थापना करेगी।
खबरों के अनुसार रेलवे की खाली जगहों पर सौर संयंत्रों लगाने के लिए रेल मंत्रालय और कंपनी के बीच समझौता होना है, जिसके लिए विस्तृत ढाँचा तैयार कर लिया गया है। बता दें कि एनएलएस इंडिया ने अपनी उत्पादन क्षमता 16,673 मेगावाट तक करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से यह 3,990 मेगावाट सौर ऊर्जा से प्राप्त करेगी। बीएसई में एनएलसी इंडिया का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 99.05 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे यह 0.60 रुपये या 0.61% की बढ़त के साथ 99.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment