पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले इस वर्ष की समान अवधि में मदरसन सूमी (Motherson Sumi) के शुद्ध लाभ में 23.7% वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 479.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 593 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में मदरसन सूमी की शुद्ध आमदनी 10,318.8 करोड़ रुपये से 30.2% बढ़ोतरी के साथ 13,431 करोड़ रुपये और एबिटा 19.3% वृद्धि के साथ 1,178 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान मदरसन सूमी का एबिटा मार्जिन 0.80% घट कर 8.8% रह गया।
बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर 361.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 362.45 रुपये पर खुला और 368.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इस ऊपरी से फिसल कर यह लाल निशान में भी पहुँचा। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 9.25 रुपये या 2.56% की गिरावट के साथ 351.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)
Add comment