नाल्को (Nalco) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 234 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 93% कम 121 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। नाल्को के मुनाफे में बढ़ोतरी इसकी आमदनी बढ़ने से हुई, जो कि 1,846 करोड़ रुपये से 32.9% बढ़ कर 2,454 करोड़ रुपये हो गयी। इसी दौरान नाल्को का ऑपरेटिंग मुनाफा 172.56 करोड़ रुपये से 94% बढ़त के साथ 334.44 करोड़ रुपये और मार्जिन 9.35% से बढ़ कर 13.63% रहा। दूसरी ओर बीएसई में नाल्को का शेयर 87.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 89.00 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे यह 0.80 रुपये या 0.92% की मजबूती के साथ 87.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment