एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) के शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
एवरेडी इंडस्ट्रीज ने पैक हुई चाय के कारोबार के लिए अपनी सहायक कंपनी ग्रीनडेल इंडिया के जरिये चाय उत्पादक कंपनी मैकलॉयड रसैल के साथ समझौता किया है। इसी खबर का इसके शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा एवरेडी ने कहा कि यह अन्य चीजों पर अधिक ध्यान देने के कारण अपने पैकेट चाय कारोबार पर ध्यान नहीं दे पा रही। आज एवरेडी का शेयर 350.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 356.00 रुपये पर खुला और 392.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 19.85 रुपये या 5.66% की तेजी के साथ 370.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment