साल दर साल आधार पर अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 22.9% गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 92 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 70.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,634.10 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.3% की बढ़त के साथ 1,851.64 करोड़ रुपये हुई। इसके साथ ही अपोलो हॉस्पिटल्स का एबिटा 0.3% की मामूली गिरावट के साथ 221.24 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.63% घट कर 12% रह गया। उधर कंपनी का शेयर 1,000.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,010.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 983.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.05 रुपये या 0.40% की कमजोरी के साथ 996.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment