
इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelwiess Finacial) ने 1,527.75 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी है।
कंपनी ने यह रकम क्यूआईपी के माध्यम से 1 रुपये प्रति वाले 5,45,62,488 इक्विटी शेयरों को 280 रुपये के भाव पर आवंटित करके हासिल की है। दिसंबर 2007 में आईपीओ के बाद से इडेलवाइज ने पहली बार इक्विटी शेयर आवंटित करके वित्त जुटाया है। बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 285.20 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 288.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 296.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में इडेलवाइज का शेयर 7.20 रुपये या 2.52% की मजबूती के साथ 292.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment