
केनरा बैंक (Canara Bank) ने केंद्र सरकार से उच्च एनपीए वाले छोटे पीएसयू बैंकों के विलय पर विचार न करने की गुजारिश की है।
केंद्र ने पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पाँच सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय सुनिश्चित कर दिया है। बैंक की ओर से कहा गया है कि इस तरह विलय से बैंकिंग उद्योग को कोई लाभ नहीं होता, बल्कि एनपीए का बोझ एक कंपनी से दूसरी कंपनी पर पहुँच जाता है। उधर शुक्रवार को केनरा बैंक का शेयर 3.70 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 390.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 463.40 रुपये तक चढ़ा और 250.26 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment