सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने इंडोनेशिया में सफलतापूर्वक कोयला चालित विद्युत परियोजना शुरू की है।
कंपनी की 3x18 मेगावाट की यह परियोजना इंडोनेशिया के संगता, कलीमंतन में स्थित है, जिसे पीटी सितरा कुसुम परदाना के लिए इनके कोयला खदान संचालन हेतू स्थापित किया गया है। बीएचईएल ने इस परियोजना के लिए बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटरों का डिजाइन, इंजीनियरिंग उत्पादन और आपूर्ति की है।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 91.70 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 92.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.27% की हल्की मजबूती के साथ 91.95 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment