
केनरा बैंक (Canara Bank) 1,800 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायेगा।
बैंक को बॉन्डों के माध्यम से यह रकम जुटाने के लिए निदेशक समूह ने भी मंजूरी दे दी है। दूसरी तरफ बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 366.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 365.00 रुपये पर खुला और 366.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे बैंक के शेयरों में 10.35 रुपये या 2.82% की कमजोरी के साथ 356.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 463.40 रुपये और निचला स्तर 250.26 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment