
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 7,300 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
प्राप्त कार्य के तहत कंपनी को तामिलनाड़ु में 1,320 मेगावाट क्षमता की सुपरक्रिटिकल थर्मल ऊर्जा परियोजना की स्थापना करनी है। इसमें 660 मेगावाट क्षमता की दो उडानगुडी तापीय ऊर्जा परियोजना की स्थापना की जायेगी।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 89.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 89.90 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 91.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.39% की मजबूती के साथ 90.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment