केनरा बैंक (Canara Bank) ने अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ द्वारा हड़ताल की घोषणा की है।
ये दोनों समूह 27 दिसंबर 2017 को संपूर्ण भारत में एक दिवसीय हड़ताल करेंगे, जो बैंक स्तर के मुद्दों की न होकर पूरे औद्योगिक स्तर की होगी। कैनरा बैंक कर्मचारी संघ और कैनर बैंक ऑफिसर यूनियन, इन दोनों समूहों से जुड़े हुए हैं।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 357.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 364.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 354.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सत्र के अंत में बैंक का शेयर 0.40 रुपये या 0.11% की कमजोरी के साथ 356.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment