खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें आईसीआईसीआई बैंक, बीसीएल इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल और जेएमसी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - सहायक कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आईपीओ के लिए आवेदन किया।
बीसीएल इंडस्ट्रीज - निखिल वोरा ने कंपनी के 2.5 लाख शेयर खरीदे।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज - रिलायंस एमएफ ने ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के 9.9 लाख शेयर खरीदे।
इंडियाबुल्स रियल - इंडियाबुल्स रियल ने आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए मंडारिन ओरिएंटल होटल के सथ हाथ मिलाया।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स - जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 790 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले।
शालीमार पेंट्स - शालीमार पेंट्स ने 140 रुपये प्रति शेयर पर राइट्स इश्यू की घोषणा की।
पार्श्वनाथ डेवलपर्स - पार्श्वनाथ डेवलपर्स राष्ट्रीय राजधानी में एक मॉल विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
केसोराम इंडस्ट्रीज - केसोराम इंडस्ट्रीज परिवर्तनीय वारंट जारी करके 350 करोड़ रुपये जुटाएगी।
आईआईएफएल - कंपनी ने विदेशी निवेशकों से नकदी जुटाने की योजना बनायी है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)
Add comment