स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को 9.08 करोड़ रुपये का एक नया निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।
इसके तहत कंपनी यूरोपीय बाजार में लगभग 30,000 पहियों की आपूर्ति करेगी। स्टील स्ट्रिप्स इन पहियों की आपूर्ति अपने चेन्नई स्थित ट्रक पहिया संयंत्र से करेगी। इससे पहले भी कंपनी को यूरोप से इस्पात पहियों के लिए ठेके मिलते रहे हैं। इस खबर से स्टील स्ट्रिप्स शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 991.25 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,005.65 रुपये के स्तर पर खुला। 1,041.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब पौने 2 बजे स्टील स्ट्रिप्स के शेयरों में 30.75 रुपये या 3.10% की मजबूती के साथ 1,022.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment