इडेलवाइज ग्रुप की इडेलवाइज वेल्थ (Edelweiss Wealth) ने रेलिगेयर (Religare) का प्रतिभूति व्यापार खरीद लिया है।
इसमें कमोडिटी ब्रोकिंग और डिपॉजिटरी भागीदार सेवाएँ भी शामिल हैं। हालाँकि इस सौदे की अभी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है। खरीद समझौते के तहत इडेलवाइज रेलिगेयर के प्रतिभूति व्यापार से जुड़े कर्मी, 10 लाख से अधिक क्लाइंट और 90 शाखाओं सहित 1,250 वितरण केंद्रों का अधिग्रहण करेगी।
उधर बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 291.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 293.55 रुपये पर खुला और ऊपर की ओर 298.65 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.25 बजे यह शेयर 6.10 रुपये या 2.09% की तेजी के साथ 297.35 रुपये पर चल रहा है। वहीं रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर 3.45 रुपये या 4.95% की मजबूती के साथ 73.15 रुपये के ऊपरी सर्किट पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment