खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, केनरा बैंक, भारती एय़रटेल, कोल इंडिया और डालमिया भारत शामिल हैं।
कोल इंडिया - बोर्ड ने 9000 मेगावाट के लिए शक्ति नीलामी के तहत दीर्घकालिक लिंकेज को मंजूरी दी।
एसक्यूएस इंडिया - असिटेम सर्विसेज ने 27.82 लाख शेयरों या 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए पेशकश की है।
वरुण बेवरेजेज - झारखंड में पेप्सिको इंडिया के फ्रेंचाइज्ड उप-क्षेत्र का अधिग्रहण करेगी।
डालमिया भारत - डालमिया भारत मुरली इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - मुकेश अंबानी की जियो अनिल अंबानी के आरकॉम की संपत्ति खरीदने की दौड़ में हैं।
पिनकॉन स्पिरिट - कंपनी फोरेंसिक ऑडिट नेट के अंतर्गत है, ताकि धन के दुरुपयोग की जाँच हो सके।
भारती एय़रटेल - बोर्ड ने बोर्ड टाटा टेली सौदे की शर्तों को मंजूरी दी।
जीआईसी हाउसिंग - लॉयड के सिंडिकेट के लिए जीआईसी री को 'सिद्धांत रूप से' मंजूरी मिली।
टाटा टेली - कंपनी जुलाई-ससितंबर तिमाही में 8,198.34 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
पिडिलाइट - बोर्ड 26 दिसंबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
आईवीआरसीएल - कंपनी ने क्यूम हाइवे के साथ सलेम टोलवेज में पूरे हिस्से की बिक्री के लिए शेयर खरीद समझौता किया।
केनरा बैंक - क्यूआईपी के माध्यम से फंड जुटाने के लिए 26 दिसंबर को कैनरा बैंक के निदेशक समूह की बैठक होगी। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment