डालमिया भारत (Dalmia Bharat) एक सीमेंट उत्पादक कंपनी का अधिग्रहण करेगी।
खबरों के अनुसार डालमिया भारत नागपुर में स्थित कर्ज में डूबी मुरली इंडस्ट्रीज को खरीदेगी, जिसके पास 3 एमटीपीए क्षमता वाला एकीकृत सीमेंट विनिर्माण संयंत्र है। खरीदारी सौजे के तहत डालमिया भारत मुरली इंडस्ट्रीज की अधिकतम इक्विटी रद्द करने के साथ ही इसके लेनदारों को 350 करोड़ रुपये का नकद भुगतान करेगी।
उधर बीएसई में डालमिया भारत का शेयर 3,234.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 3,254.40 रुपये पर खुला है। सुबह 10.10 बजे के आस-पास यह 8.00 रुपये या 0.25% की बढ़त के साथ 3,242.75 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment