इलेक्ट्रोलाइजर्स, इलेक्ट्रॉड और इलेक्ट्रोकेमिकल की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माताओं में से एक डी नोरा (De Nora) को बीएचईएल (BHEL) से ठेका मिला है।
प्राप्त ठेके के तहत कंपनी को 660 मेगावाट की दो एन्नोर एसईजेड परियोजनाओं हेतु इलेक्ट्रोलिटिक क्लोरिनेशन संयंत्र के मुख्य संशाधन, आवश्यक स्पेयर्स, पीजी टेस्ट और परिक्षण करना है। कार्य का कुल मूल्य 11.99 करोड़ रुपये है।
उधर बीएसई में डी नोरा का शेयर 304.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 307.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास यह 2.35 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 306.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं बीएचईएल 0.39% की वृद्धि के साथ 90.60 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment