अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के बीच निश्चित बाध्यकारी समझौता हुआ है।
करार के मुताबिक रिलायंस इन्फ्रा ने अदाणी पोर्ट्स को 13,251 करोड़ रुपये में अपने मुम्बई बिजली व्यापार की 100% हिस्सेदारी बेच दी है, जिसमें उत्पादन का एकीकृत व्यापार और शहर के लिए बिजली संचरण और वितरण व्यापार शामिल है। रिलायंस इन्फ्रा ने अनुमोदन के तहत नियामक संपत्ति सहित सौदे का मूल्य 18,800 करोड़ रुपये बताया है। रिलायंस इस सौदे से प्राप्त धनराशि के जरिये अपना ऋण शून्य करके 300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी बचायेगी। इस खबर से इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आयी।
बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 204.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 205.50 रुपये पर खुला और 225.30 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 20.45 रुपये या 9.98% की तेजी के साथ 225.30 रुपये पर ही बंद हुआ। वहीं रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 43.45 रुपये या 9.30% की बढ़ोतरी के साथ 509.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment