
मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का शेयर आज आधा फीसद से ज्यादा मजबूत हुआ है।
खबर है कि प्रमोटर समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने मदरसन सुमी में 1.37% हिस्सेदारी 1,079 करोड़ रुपये से अधिक में खुले बाजार लेन-देन के माध्यम से बेच दी है।
उधर बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर आज 373.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 375.50 रुपये पर खुला है। सुबह 10.35 बजे यह 2.05 रुपये या 0.55% की मजबूती के साथ 375.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment