देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।
एलआईसी ने क्यूआईपी (QIP) के माध्यम से बैंक की 4.04% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है, जिससे इसकी बैंक में शेयरधारिता 9.89% से बढ़ कर 13.93% हो गयी है। उधर शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 2.45 रुपये या 1.41% की बढ़त के साथ 175.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 231.60 रुपये और निचला स्तर 112.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2017)
Add comment